
हेरिटेज स्कूल मे हेलमेट वितरण कर दिया गया सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी!
बीआरएन बक्सर।हेरिटेज स्कूल में आई सी आई सीआई लॉमबर्ड इंडियन हेड इंजुरी फाउंडेशन के सौजन्य से स्कूल के कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों एवम अभिभावकों को एक एक हेलमेट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हेरिटेज विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक एवम निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमार पाठक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में डॉक्टर प्रदीप पाठक ने अभिभावकों एवम बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताते हुए लोगों से सदैव हेलमेट लगाकर बाइक ड्राइव करने एवम सड़क यातायात के नियमों के पालन करने का अपील किया। होली के इस पावन अवसर पर डॉक्टर प्रदीप नें लोगों से यह आग्रह किया कि आप गाड़ी चलाते समय स्वयं भी हेलमेट लगाए तथा अपने पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनाए साथ ही साथ अपने परिजनों ,सगे संबंधियों तथा समाज के लोगों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने एवम हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करें। विद्यालय के उपनिदेशक सुदीप कुमार पाठक ,प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, आर. एन. मिश्र एवम विद्यालय के सभी शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं ने मिलकर अभिभावकों एवम बच्चों को हेलमेट पहनाए।
अंततः विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक ने आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की ओर इंगित करते हुए लोगों से सीमित स्पीड में हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ये हेलमेट नहीं बल्कि आपके परिवार के सुरक्षा का ताज है।