
मां सरस्वती कोचिंग सेंटर ने एकबार फिर दिया सर्वश्रेष्ठ परिणाम
बीआरएन बक्सर। “हौसला हो जब उड़ने का तो पंख नए आ जाते हैं, ध्यान रख बस रब का रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं..!!” चौसा प्रखंड के अखौरीपुर गोला अंतर्गत मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा मे एक बार फिर जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर उक्त कथन को सत्य सिद्ध कर दिया है । संस्थान के डायरेक्टर व शिक्षक धीरज सर ने बतलाया कि इस वर्ष भी संस्थान का परिणाम प्रत्येक वर्ष की तरह सर्वोत्कृष्ट रहा है । निम्नतम शुल्क में अध्ययन कर के बच्चों ने जिस तरह से जिला स्तरीय परिणामों को जबरदस्त टक्कर दिया है , सराहनीय है ।निरंतर 8 वर्षों से प्रखंड स्तर पर संचालित मां सरस्वती कोचिंग सेंटर संस्थान में 11वीं और 12वीं की पढ़ाई न्यूनतम शुल्क में संपन्न होती है, जहां विज्ञान संकाय के सभी विषयों एवम आर्ट्स संकाय के हिंदी और इंग्लिश साहित्य की कक्षाएं संचालित होती हैं। विगत वर्ष से 12वीं का परिणाम बेहतर होता रहा है।धीरज सर का कहना है कि न्यूनतम शुल्क में पढ़कर बच्चे उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करें यहीं उनका सपना है । वह बच्चों को पुष्पमाला से सम्मानित किये । उन्होने अपने संबोधन मे कहा कि जीवन में अभी बहुत इम्तिहान देना बाकी हैं । सफलता केवल उन्हीं को मिलेगी जो निरंतर अध्ययन संपूर्ण समर्पण के साथ करते रहेंगे । इस वर्ष मां सरस्वती कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली मधु कुमारी ने 425(85%),नेहा कुमारी ने 414(82.8%),लक्ष्मी कुमारी ने 408(81.6%),सिमरन कुमारी 403(80.6%),बलवंत चौबे 390(78%),लकी केशरी 390(78%),सिमरन रानी 381(76.2%),अनुराधा कुमारी 380(76%),रिंकी कुमारी सिंह 377(75.2%),सत्यम कुमार 363(72.6%),शबनम प्रवीन 361(72.2%), प्रिया दुबे 359(71.8%),रामलखन कुमार 359(71.8%) तनिषा कुमारी 354(70.8%)एवम अन्य सभी शेष 45 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से एवम 5 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की है। इस प्रकार 12वीं का परिणाम होली से पहले प्रकाशित होने से विद्यार्थियों की खुशी दुगुनी हो गई हैं।