
मैट्रिक की परीक्षा में ब्राइट कैरियर कोचिंग के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम…
बीआरएन बक्सर: मैट्रिक की परीक्षा में धनसोई के छात्र छात्राओं ने परचम लहराते हुए जिले में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया। ब्राइट कैरियर कोचिंग सेंटर के मनीष कुमार ने 458, बंटी कुमार 450, तनु कुमारी 448, पीयूष कुमार 440, रवीश कुमार 426, खुशी कुमारी 426 अंक लाकर इस सेंटर का मान बढाया है। प्रतिभावान बच्चों का सेंटर के निदेशक नागेंद्र तिवारी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कोचिंग सेंटर के निदेशक ने बताया कि संस्थान के मनीष कुमार 91.6% अंक लाए हैं, जबकि वही लगभग दो दर्जन से अधिक छात्र छात्रा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।