
पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा का धनसोई में हुआ भव्य स्वागत
बीआरएन न्यूज, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को धनसोई पहुंचे पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का ग्रामीणों एवं व्यवसायियो के द्वारा गाजे बाजे के साथ अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद बच्चे, बूढ़े, जवानों का अभिवादन करते हुए ठाकुरबाड़ी से पैदल यात्रा करते हुए चांदनी चौक जलालपुर होते हुए बन्नी रोड स्थित एक निजी विद्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कक्षा नौवीं एवं दशमी के छात्र छात्राओं को यूपीएससी की तैयारी का मूल मंत्र बतलाया। उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि दो चीजे हमें कही ना कही पीछे खींच ले जाती हैं। आप किसी से बात करने में झीझकते है, ये सब चीजे नही होनी चाहिए। लीडर शिप के साथ निडर होकर पढ़ाई करें, उन्होंने कहा कि प्लस टू के बाद सही मार्गदर्शन नही मिल पाने के कारण युवा सही मार्ग नही चुन पाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं जनसेवा की भावना लेकर आपके बीच उपस्थित हुआ हूं। हमनी के आवेला भविष्य या हमनी के वोट नेता बने खातिर ना बल्कि अबकी बार विकास के मुद्दा पर चुनाव होई अगर रउवा सब हमारा के सेवा करे के मौका देब जा त बक्सर के लिए जो बेहतर होगा वही करेंगे। वही इस मौके पर सैकड़ों की संख्या ग्रामीण जुटे हुए थे।










