
संध्या चुनावी चौपाल एवं कैंडल मार्च मे शामिल हुए डीएम व एसपी
बीआरएन बक्सर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से 199-ब्रह्मपुर विधानसभा के सुदूर दियरा क्षेत्र में निम्न मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र संख्या,196, 197, 198, 199, 200 एवं 201-मध्य विद्यालय बड़की नैनीजोर (1 PSL in 6 Booths) गांव में संध्या चुनावी चौपाल एवं कैंडल मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा 01 किलोमीटर तक कैंडल मार्च का नेतृत्व भी किया गया। इस कैंडल मार्च में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। विशेष कर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चूंकि आज से चैती छठ भी शुरू है, इस अवसर पर भी उन्होंने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया। साथ ही मतदाताओं से हस्ताक्षर भी कराया गया, कि इस बार के लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत अपना मतदान 01 जून 2024 को करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव, नजारत उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, डीपीएम जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर, सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।