बगही के खेतों मे लगी आग मे चार झुलसें व एक की मौत
बीआरएन बक्सर। खेतों मे लगी आग ने इटाढ़ी थानान्तर्गत बगही गांव मे कुछ घरों को भी जद मे ले ली। आग की भयावहता इस बात से लगायी जा सकती है कि एक ही घर के चार लोग गंभीर रुप से झुलस गए हैं।इनमें एक महिला की मौत भी हो गई है । घटना दोपहर के लगभग दो बजे की है । अस्पताल के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का नाम रामावती देवी(45वर्ष) है । इसी परिवार के लालजी कुमार (20), लालू राम (44) और ददन राम को (55) को गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बक्सर से पटना रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों मे लगी आग ने प्रलयकारी रुप को धारण कर ली। आग ने सभी को चारों ओर से सभी को घेर ली । भागने का मौका नही दी। बचने के प्रयास करते करते सभी झुलस गए। आग बगही गांव के अतिरिक्त मनोहरपुर के खेतों में भी काफी नुकसान की है। खेत में पड़े डंठल जलाने से ही आग लगने की सूचना है। ऐसा वाकया इन दिनों लगातार हो रही है , फिर भी लोग खेतों मे डंठल जलाने से बाज नही आ रहे है। हर रोज खेत की फसलों को जलने की घटना लापरवाही के कारण हो रही है। जिनमे किसानों की महिनों की मेहनत पल भर मे खाक हो जा रही है।