
रामगढ एवं दिनारा विधान सभा क्षेत्र मे मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर हुई समीक्षा बैठक
बीआरएन बक्सर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में 33-बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत रामगढ एवं दिनारा विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ लोक सभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत बढाने एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में संपन्न की गई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि विगत लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में 33-बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का वी0टी0आर0 53.95 प्रतिशत था। जबकि 203-रामगढ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 58.51 प्रतिशत एवं 210-दिनारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 48.39 प्रतिशत था। जिलाधिकारी द्वारा सहायक निर्वाची पदाधिकारी, दिनारा एवं रामगढ़ को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 65 से 70 प्रतिशत मतदान प्रतिशत प्राप्त करने हेतु आवश्यक कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, जीविका, आँगनबाडी सेविका, सहायिका, विकास मित्र एवं जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। हर घर दस्तक अभियान के तहत जो भी कर्मी जायेंगे, वो सभी घरों से सम्पर्क कर 01 जून 2024 को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही प्रतिदिन 20-25 घरों से सम्पर्क कर मतदाताओं से हस्ताक्षर भी करायेंगे।प्रचंड गर्मी को देखते हुए मतदान दिवस के दिन सुबह 07 बजे से 07:30 के बीच मतदाताओं की अधिक संख्या में आने की संभावना रहती है। इसके लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एक कार्य योजना तैयार कर लेंगे। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर प्रचंड गर्मी को देखते हुए पेयजल, शौचालय, रौशनी, ओ0आर0एस0, दिव्यांगजन के लिए रैम्प, शेड, अतिरिक्त कमरे की व्यवस्था इत्यादि करने का निर्देश दिया गया।
छात्र-छात्राओं के माध्यम से परिवार के मतदाताओं (यथा माता-पिता, दादा-दादी आदि) एवं आस-पडोस के 10 मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाय। साथ ही कैम्पस एम्बेसडर के माध्यम से मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया जाय।मतदान दल के डिस्पैच के लिए चिन्हित किये गये डिस्पैच सेंटर पर सभी आवश्यक तैयारी यथा ई0वी0एम0 संधारण हेतु अस्थाई बज्रगृह, वाहन कोषांग हेतु वाहन पार्किंग स्थल मतदान दल के लिए बैठने की व्यवस्था, ई0वी0एम0 कमिशनिंग हेतु चिन्हित स्थल, प्रचंड गर्मियों को देखते हुए पीने का ठंडा पानी, पंखा, वॉटर कुलर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।मतदान दल एवं सेक्टर पदाधिकारी को अच्छी गुणवता वाले वाहन उपलब्ध कराना एवं पर्याप्त मात्रा में ईंधन उपलब्ध कराना, ताकि बाजार समिति बक्सर स्थित ई0वी0एम0 प्राप्ति केन्द्र पर सभी वाहन बिना किसी परेशानी के पहुँच सकें।दिव्यांग निर्वाचक एवं 85 वर्ष आयु से अधिक आयु वर्ग के बीच प्रपत्र-12 डी वितरण कर अधिसूचना के 05 दिनों के अंदर भरे हुए प्रपत्र-12 डी संग्रहण करना एवं होम वोटिंग की तैयारी करने के साथ आवश्यकता आकलन कर पोस्टल बैलेट की अद्योहस्ताक्षरी से अधियाचना करेंगे। साथ ही होम वोटिंग के पश्चात मतपत्रों को बक्सर जिला के कोषागार में सुरक्षित जमा करेंगे। वोटिंग की तिथि एवं समय तथा स्थान की लिखित जानकारी सभी अभ्यर्थी/मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को देने का निर्देश दिया गया।आदर्श आचार संहिता के तहत सूर्यपुरा प्रखण्ड अंतर्गत कुल 04 एफ0आर0आई0 दर्ज किया गया है। संबंधित अंचलाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष को रैण्डम रूप से नियमित छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा निर्धारित रूट पर अलग-अलग स्थानों पर वाहन रखने का निर्देश दिया गया ताकि निर्धारित रूट पर खराब वाहन को बदलकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुचाया जा सकें।एक-एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी0वी0पैट0 सेट को सेक्टर पदाधिकारियों को देने एवं शेष बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी0वी0पैट0 को सुरक्षित प्रखंड कार्यालय में रखने के बिंदु पर विचार विमर्श किया गया।