
युवा जदयू जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा ने दलसागर मे किया वृक्षारोपण …
पहले भी करीब दो हजार पौधें लगा चुके है मोहित
बीआरएन बक्सर। युवा जदयू के जिला अध्यक्ष मोहित कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को दलसागर ग्रामपंचायत मे वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान आम , महोगनी, कटहल इत्यादि के दर्जनों पौधों को रोंपा गया। युवा जदयू के जिला अध्यक्ष मोहित कुशवाहा ने बताया कि इससे पहले भी वह 2000 पौधे लगा चुके है। उनके द्वारा लगाये गये सभी पौधे जीवित हैं और उनमे से कुछ मे इस वर्ष फल भी लगे हैं। वह हमेशा पर्यावरण के पक्ष में काम करते है। दुनिया के मौसम में हो रहा लगातार परिवर्तन संतुलित प्रकृति के लिए घातक हैं। ऐसे में हम लोगों का नैतिक कर्तव्य है कि इस संतुलन को बनाए रखने का काम करें। ऐसे में वृक्षारोपण करना हम सभी के लिए आवश्यक है। पेड़ बड़े होकर हमे न केवल फल व छाया देने का काम करेंगें बल्कि पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्राकृतिक संतुलन बनाये रखेंगे।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम मे रमेश राम, कृष्ण बिहारी कुशवाहा, प्रेम मिश्रा,अनुज कुमार, बचन महतो,सचिन कुमार, जटायू खरवार,करिमन गोंड,लटटू राम आदि ने सहयोग किया।















