♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नरेंद्र मोदी ने अपना हनुमान बनाकर भेजा है मुझे बक्सर- मिथिलेश तिवारी 

बीआरएन बक्सर ।  बक्सर लोकसभा के रामगढ़ विधानसभा के नुआव प्रखंड में सोनवर्षा ,कोनहारा,पडियारी डेरा,पडियारी,मुखरांव पंचायत, अहिरौली,कठौरा पडियारी डेरा,गुड़ियां,भटपुरवां,करमहरी मोड़,गौरा,कोटा पंचायत,दुमदुम पंचायत,चंदेश पंचायत,कमहरी ,अवती पंचायत पोखरा गांवों में चौपाल एवं जनसंपर्क कर एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने जनसमर्थन मांगा। विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए मिथिलेश तिवारी ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबकी बार पूरे भारत में 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है और मुझे अपना हनुमान बनाकर बक्सर लोकसभा में भेजा है, ताकि भारत के साथ साथ बक्सर का भी तेजी से विकास करे। श्री तिवारी ने कहा कि जहां एक तरफ नरेंद्र मोदी भारत के गरीबों का कल्याण कर रहे हैं । भारत को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। वही एक विकास विरोधी एवं परिवार बढ़ाओ पार्टियों के पेट में दर्द होने लगा हैं ।महागठबंधन वाले मोदी जी को रोकने के लिए बेचैन हैं ताकि वे अपने परिवार का और अपना विकास कर सके। श्री तिवारी ने कहा कि जब बच्चा पेट में रहता है तब से बूढ़े होने तक की चिंता हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी करते हैं । श्री तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का विश्व भर में तूती बोल रहा है एवं आज भारत के आगे सभी मज़बूत देश नतमस्तक है। श्री तिवारी ने कहा कि बक्सर ने भगवान श्रीराम एवं लक्ष्मण जी को शिक्षा दिया हैं। वही बक्सर आज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा बना हुआ है। जब मैं सांसद बनकर संसद भवन जाऊंगा तो बक्सर में अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय खुले इसके लिए प्रयास करूंगा। श्री तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि 2022 तक प्रत्येक गरीब को अपना छत वाला घर होगा इस वादे को पूरा करने के साथ ही अयोध्या में भगवान श्रीराम का घर बनवाने का भी काम किया। श्री तिवारी ने कहा कि महागठबंधन के जो प्रत्याशी हैं ये तो उनका विधानसभा है। यहां के तो वे विधायक भी हैं और उनके पिता जी भी विधायक रहे हैं। रामगढ़ को केवल लूटने का काम किए हैं ।जरा सोचिए, अगर ये संसद पहुंच गए तब तो पूरा बक्सर को लूट कर कंगाल कर देगें। चौपाल को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक सिंह ने कहा कि रामगढ़ की जनता 2020 की गलती दोहराने वाली नही है। इस बार नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने एवं बक्सर लोकसभा से मिथिलेश तिवारी जी को विजयी बनाने के लिए उत्साहित है। मौके पर कैमूर जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, राजीव श्रीवास्तव, सुदेश चौधरी, रामाश्रय राम, अशोक चौहान, कृपाशंकर चौबे, दिनेश सिंह, संजय जयसवाल, अमलेश राय सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनता मौजूद थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000