एम्स को भागलपुर ले जाने के लिए बक्सर वासी कभी नही भूलेंगे अश्विनी चौबे को — सुधाकर सिंह
बीआरएन बक्सर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के द्वारा लगातार जनसंपर्क यात्रा चलाकर वोटरों को अपने पक्ष मे करने की यथासंभव कोशिश जारी है । इसी दौरान पूर्व कृषि मंत्री सह बक्सर लोकसभा के राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह भी जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे है। वह सूबे की मौजूदा सरकार के साथ साथ भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे है।सुधाकर सिंह ने सोमवार को दिनारा और बक्सर के बोर्डर पर जन संबोधन के क्रम मे बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे को आसमानी बाबा कहते हुए कहा कि बक्सर के लोग उन्हें अच्छे कामों के लिए नही बल्कि एम्स को भागलपुर ले जाने के लिए कभी नही भूलेंगे। बक्सर का दुर्भाग्य है कि यहां लगातार भागलपुर से और बाहर से आए हुए लोग सांसद बनते रहे हैं । जब लोगों ने इसका विरोध किया तो भाजपा ने एक बार फिर गोपालगंज से प्रत्याशी भेजने का काम किया है। गोपालगंज से आये प्रत्याशी का विरोध केवल यहां के मतदाता ही नहीं कर रहे हैं बल्कि उनकी पार्टी के लोग भी कर रहे हैं।
वहीं राजद प्रत्याशी ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने जनता को ठगने का काम की है । गैस के लिए तेरह रुपये खाते मे डालकर कभी 350 मे मिलने वाले गैस सिलेंडर को 950 कर दिया गया । इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर 500 रुपये मे दिया जायेग। तेजस्वी यादव का कहना है कि एक करोड लोगों को पक्की नौकरी दी जायेगी। चार साल वाले अग्नि वीरों को भी पेंशन वाली स्थायी नौकरी मे परिवर्तित कर दिया जायेगा। जब मै कृषि मंत्री बना तब से किसानों को बिना परेशानी के खाद मिलने लगा। पुरा शाहाबाद तिल-तिल आंसू बहा रहा है। श्री सिंह लोगों से सभा मे महिलाओं को भी लाने का अपील किये ।बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए श्री सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी जब सिंचाई मंत्री थे तभी नहरों का मरम्मत किया गया था और पुनर्निर्माण भी हुआ था । बता दे कि सुधाकर सिंह वर्तमान मे बक्सर लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी है। श्री सिंह राजद के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह के पुत्र है। उन्होने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी।