
इंटरमीडिएट की परीक्षा में धनसोई के ब्राइट कोचिंग सेंटर का शानदार प्रदर्शन ..

बीआरएन बक्सर। कहते है “अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मूकदर बन जाती है” कुछ ऐसा ही कर दिखाया है ब्राइट कोचिंग सेंटर धनसोई के इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं ने । इंटरमीडिएट की परीक्षा में उक्त कोचिंग के विद्यार्थियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से संस्थान सहित परिवार , गांव एवम जिला का नाम रौशन किया हैं । ब्राइट कोचिंग के निदेशक नागेंद्र तिवारी ने बताया कि उनके संस्थान का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है । उनके संस्थान से विज्ञान संकाय का विद्यार्थी रौशन कुमार सर्वाधिक 445(89%) अंक प्राप्त किया है । अन्य विद्यार्थियों मे दीपक कुमार 431, जिया कुमारी 429, सत्यम कुमार 428, अनूप कुमार 422 और प्रिंस कुमार को 408 अंक प्राप्त हुआ है । इनलोगों ने संस्थान का मान बढाया हैं।




निदेशक व शिक्षक नागेंद्र तिवारी ने सभी सफल विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया । इस दौरान श्री तिवारी ने बताया कि संस्थान के लगभग दो दर्जन से अधिक छात्र छात्रा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।












