♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पहला दिन आनंद, ददन और निरंजन ने किया निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे पर्चा दाखिल..

बीआरएन  बक्सर ।  लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा , ददन पहलवान और निरंजन राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया । बक्सर लोकसभा चुनाव के लिए सात मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा ।

आनंद मिश्रा ने दाखिल किया नामांकन प्रपत्र...

पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा सबसे पहले समाहरणालय परिसर पहुंचकर कर अपना नामांकन प्रपत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के समक्ष दाखिल किये। इसके बाद ददन पहलवान भी अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया। वहीं तीसरे प्रत्याशी के रूप में निरंजन राय ने पर्चा दाखिल किया । मंगलवार को बक्सर संसदीय क्षेत्र से इन्हीं तीन लोगों के नामांकन होने की सूचना हैं।

ददन पहलवान ने किया पर्चा दाखिल ..

 

बता दे कि ददन पहलवान के समर्थक सुबह मे गोलंबर के निकट अंबेसडर होटल पहुंचे । जहां ददन पहलवान ने समर्थकों को सम्बोधित किया । वहां से वह गाजे बाजे के साथ अपने समर्थकों संग शहर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन प्रपत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास जमा किये। रास्ते मे “ददन पहलवान जिन्दाबाद” का नारा गुंजायमान रहा । नामांकन कराकर लौटे श्री पहलवान ने कहा कि बक्सर की जनता अपने बेटे को आशीर्वाद देने वाली है। वह बक्सर का बेटा है।

निरंजन राय ने दाखिल किया पर्चा ..

वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने नामांकन से पूर्व अपने समर्थकों को किला मैदान मे संबोधित किया । श्री मिश्रा ने कहा कि वह बक्सर की जनता के तरफ से नामांकन करने जा रहे है। मेरी सभा मे पैसा देकर बुलायी जाने वाली भीड नही है। सभी अपना पैसा खर्च करके आये है । जनता से आशीर्वाद लेकर श्री मिश्रा नामांकन कराने समाहरणालय पहुंचे और नामांकन प्रपत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास दाखिल किये। नामांकन करा कर आने के बाद उन्होने अपने समर्थकों के साथ शहर भ्रमण किया । किला मैदान स्थित मंच पर भाजपा के बागी बन चुके राणा प्रताप, माधुरी कुंवर सहित कई पूर्व जिलाध्यक्ष और नेता उपस्थित रहे। हालांकि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप पहले ही आनंद मिश्रा का समर्थन कर चुके थे। पूर्व विधानसभा चुनाव मे बक्सर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रामजी सिंह ने भी आनंद मिश्रा को समर्थन दिया है। वह भी मंच पर मौजूद रहे । हजारों की भीड को देखकर श्री मिश्रा भाव विह्वल हो गये थे। वह उपस्थित लोगों से आशीर्वाद लेकर नामांकन किये । निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने दस समर्थक व प्रस्तावक लेकर जाना था , जिनमें से पांच लोगों को ही कक्ष में प्रवेश की अनुमति है।अन्य पांच को बाहर की हेल्पलाइन काउंटर और प्रतिक्षालय में रोक कर रखा गया था ।वहीं उनका वोटर क्रमांक का मिलान भी किया गया। इस दौरान नामांकन कक्ष निर्वाचन पदाधिकारी के अतिरिक्त डीडीसी महेन्द्र पाल, एडीएम कुमारी अनुपम, एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा एवम डीएसपी धीरज कुमार उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000