♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बक्सर संसदीय क्षेत्र मे कुल मतदाताओं की संख्या है उन्नीस लाख पन्द्रह हजार दो सौ अठहत्तर …

बीआरएन बक्सर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन से संबंधित अद्यतन जानकारी देने हेतु समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में ब्रीफिंग की गई।बक्सर लोक सभा क्षेत्र हेतु अधिसूचना की तिथि 07 मई, नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई एवं नाम निर्देशन पत्रों के समीक्षा तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। बक्सर लोक सभा क्षेत्रांतर्गत कुल पुरूष मतदाता की संख्या 1001505, कुल महिला मतदाता की संख्या 913756, थर्ड जेन्डर मतदाता की संख्या 17 है।

पुरूष मतदाता की संख्या 1001505, कुल महिला मतदाता की संख्या 913756, थर्ड जेन्डर मतदाता की संख्या है 17

बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, उनके प्रमुख पदधारक एवं संपर्क सूत्र की विवरणी एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित पदाधिकारियों, उनके संपर्क सूत्र की विवरणी मीडिया ब्रीफिंग में उपलब्ध करायी गई।विधान सभावार कुल 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उनके साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु 14 उडनदस्ता दल का गठन किया गया है। स्टैटिक निगरानी टीम का गठन कर दिया गया है एवं कुल 17 चेक पोस्ट बनाए गए है, जिसमें 51 दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 24×7 के अनुसार की गई है।लोक सभा निर्वाचन 2024 के अवधि में विधि व्यवस्था संधारण एवं अवैद्य पदार्थों यथा-मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध आग्नेयास्त्र, जाली भारतीय नोट, अनाधिकृत राशि एवं बहुमूल्य धातुओं के परिचालन पर रोक एवं प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु बक्सर जिला के अंर्तराज्जीय सीमा पर मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट को क्रियाशील किया गया है। वीर कुँवर सिंह सेतू बक्सर एवं यादव मोड़ चौसा पर चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है।लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत द0प्र0सं0 की धारा 107 के तहत कुल 8281 व्यक्तियों के विरूद्ध नोटिस निर्गत किया गया है। साथ ही कुल 4611 व्यक्तियों से औसतन 01 से 02 लाख तक बंध पत्र प्राप्त किया गया है। 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता से 25 अप्रैल तक कुल 35586.149 लीटर अवैध शराब की जब्ती की गयी है। साथ ही 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने से 06 मई तक कुल 19 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है।बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 के तहत प्राप्त प्रस्ताव में सुनवाई के उपरांत कुल 24 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध धारा 03 के तहत कारवाई की गई है, एवं संबंधित व्यक्तियों को विभिन्न थानों पर 06 जून तक प्रतिदिन पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आदेश पारित किया गया है।अभ्यर्थियों के नामांकन प्रारंभ होने की तिथि से ही पेड न्यूज निगरानी कार्य आरंभ हो जाएगा। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया में छपने या दिखाये जाने वाले अभ्यर्थी से संबंधित विज्ञापनों की जॉंच जिला स्तरीय MCMC कमिटी द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप उसकी गणना कर दैनिक प्रतिवेदन प्रत्येक दिन अभ्यर्थी व्यय एवं लेखा कोषांग को भेजा जाना है।ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार , उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल , अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम , उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी , प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000