
भाजपा उम्मीदवार के नामांकन को लेकर हुई बैठक मे भीखूभाई दालसानियां ने लिया हिस्सा…
बीआरएन बक्सर। चुनावी सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दालसानियां का आगमन शहर के बाईपास रोड स्थित चुनाव कार्यालय में हुआ। उन्होने पहले से आहुत लोकसभा स्तरीय सांगठनिक बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में लोकसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक सहित सभी जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वह पदाधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा किये। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी का नामांकन 10 मई को होना निश्चित हुआ है। इस संबंध मे भी चर्चा करते हुए कहा गया कि भाजपा के प्रत्याशी का नामांकन समाज में अच्छा संकेत व संदेश देने वाला हो ताकि आम लोगों को यह एहसास हो की भारतीय जनता पार्टी सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास तथा सबका विश्वास पर काम कर रही है। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मिथिलेश तिवारी ने नामांकन को लेकर कुछ रणनीति की चर्चा करते हुए तैयार रहने को कहा।बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह कर नामांकन को भव्य बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में काम करने वाला कार्यकर्ता चुनाव में शिकवा शिकायत नही करता ,वो केवल काम करता है।
उक्त बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ,लोकसभा प्रभारी अनिल स्वामी , लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह ,लोकसभा सह प्रभारी अखिलेश सिंह ,क्षेत्रीय प्रभारी,शम्भु सिद्धार्थ ,क्षेत्रीय सह प्रभारी अशोक भट्ट , पूर्व प्रत्याशी रामगढ़अशोक सिंह , जिला प्रभारी,संतोष पटेल , प्रफुल्ल तिवारी तथा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय उपस्थित रहे।