♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक लड़की तथा भैंस की दर्दनाक मौत…

 

बीआरएन,न्यूज बक्सर: जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बारह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई तो वही जलालपुर निवासी विजय राम की खूंटे पर बंधी गर्भवती भैंस मर गई। करीब दो बजे दिन में अचानक हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चचरिया गाव निवासी ददन चौधरी की 12 वर्षीय पुत्री नीशू कुमारी घर के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान आंधी व पानी आने पर घर के समीप आम के बगीचे में आम चुनने लगी। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। वही दूसरी तरफ समहुता पंचायत के जलालपुर में भी तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक गर्भवती भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंध में जलालपुर निवासी पीड़िता विजय राम ने बताया कि दोपहर को भैंस को घर के बाहर खूंटे पर बांधे हुए थे। इसी दौरान आंधी पानी के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी इसी बीच गरज के साथ आकाशीय बिजली आर्थिक तौर पर भैंस के ऊपर गिर पड़ा। इस हादसे में भैंस की मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि उनके पास एक ही भैंस थी, जिसे उन्होंने बच्चे की तरह पाला था। इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, भैंस उनके आमदनी का भी साधन थी। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000