♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आपके भरोसे,आपके सपने को अधूरा नही छोडूंगा – मिथिलेश तिवारी

बीआरएन बक्सर ।  “प्रत्याशी आपके द्वार कार्यक्रम” के अंतर्गत जनसंपर्क सह आशीर्वाद यात्रा के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने डुमरांव कोर्ट (कचहरी), कांट, रहथुआ,रघुनाथपुर,धरौली, कैथी, राजपुर, पोखराहा ,इकरासी, वरुहां , बगेन,भादा,बराढी,भदवर तथा कुरुथियां गांवो और पंचायतों में जनसंपर्क किया । उन्होने चौपाल कार्यक्रम में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को गिनाया । उक्त कार्यक्रम मे मोदी मिथिलेश जिन्दाबाद क के नारे भी लगाये गये। सभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि जिस तरह अयोध्या,बनारस का विकास मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है उसी तरह बक्सर का विकास भी होने वाला है। बक्सर एक ऐतिहासिक, धार्मिक नगरी है।इसका नाम वेद और पुराणों में मिलता है।प्रभु श्री राम की जन्मभूमि का विकास मोदी जी ने कर दिया है ,अब प्रभु श्री राम की कर्मभूमि बक्सर की बारी है। मैं अपनें आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि बक्सर के विकास के लिए मोदी जी ने मुझे भेंजा है।आप सभी बड़े बुजुर्ग,माता बहनें इस मिथलेश पर भरोसा कर सकतीं हैं। यह मिथलेश आपके भरोसे,आपके सपने को अधूरा नही छोडेगा। उन्होने अपने को मिशन मोड़ पर काम करने वाला कार्यकर्ता बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने कहा कि मिथिलेश तिवारी एक कर्मठ, जुझारू और कुशल संगठनकर्ता हैं। लोगों के दुख दर्द और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को बहुत ही सहजता से निराकरण करना वह बखूबी जानतें है।इस बार भारतीय जनता पार्टी ने एक नेता को नही एक कार्यकर्ता को टिकट दिया है।

यात्रा में शामिल कुछ प्रमुख लोगों में मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन , राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा, चन्नु सिंह,सतेंद्र कुंवर, दुर्गा चरण मिश्र, मुनमुन सिंह पूर्व मुखिया, रामाश्रय राम,भरत भूषण सिंह,धन जी पाण्डेय,पंच गुप्ता तथा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000