गंजख्वाजा स्टेशन पर की गई मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग में 245 पकड़ में..
1,03,705 रुपए के राजस्व का अर्जन, 90 यात्रियों को रेलवे एक्ट के तहत भेजा रेलवे न्यायिक हिरासत में
भभुआ (राजीव कुमार पाण्डेय) । पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा एवं बिना बुक किये गये सामान के रोक थाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वालों को हतोत्सहित किया जा सके l इसी क्रम में गुरुवार को मंडल के गंजख्वाजा स्टेशन पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के तहत रेलवे मजिस्ट्रेट चेकिंग की गयी जिसमें मुख्य गाड़ियों में विशेष स्टॉपेज लेकर सघन जाँच की गई। गया – डीडीयू खंड से गुजरने वाली सभी पेसेंजर एवं एक्स्प्रेस गाड़ियों मे टिकट जाँच की गई, विशेष कर वातानुकूलित डिब्बे में सघन जाँच की गई l अभियान में पकड़े गए लगभग 245 यात्रियों से जुर्माना के रूप में 1,03,705/- रुपए के राजस्व का अर्जन किया गया तथा 90 यात्रियों को रेलवे एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही हेतु रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया l इस अभियान के दौरान डीडीयू मंडल के वाणिज्य अधिकारी, टिकट जाँच कर्मी तथा जीआरपी कर्मी शामिल थे l