शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र के कई गावों में चलाया जनसंपर्क अभियान ..
बीआरएन न्यूज, बक्सर: लोकसभा चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में वोट करने को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा लोकसभा क्षेत्र के कई गावों में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया गया।इस दौरान रविवार को मंत्री ने दिनारा, धनसोई व इटाढ़ी क्षेत्र का दौरा कर लोगों से एनडीए के पास में समर्थन मांगा, उनके साथ समाजसेवी मिथिलेश पाठक मुख्य रुप से शामिल रहे। जनसंपर्क अभियान के क्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा जिंदाबाद, एनडीए जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अबकी बार 400 पार का नारा लगाया जा रहा था। वही इस दौरान मंत्री ने प्रबुद्ध जनता एवं व्यवसायियो से एक बार फिर से मोदी की गारंटी पर मुहर लगाकर देश में मजबूत, सशक्त नेतृत्व वाली मोदी सरकार बनाने का अपील किया गया। वही इस मौके पर मंडल अध्यक्ष लखन मल्होत्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमन प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश साह, अरविंद पासवान, सोनू कुशवाहा, सुरेंद्र भगत, कृष्णा कुमार, शिवजी प्रसाद, दीनानाथ साह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।