शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ..
बीआरएन न्यूज, बक्सर: लोकसभा चुनाव के सातवे चरण के तहत एक जून को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा मंगलवार को लगभग एक सौ रेलवे पुलिस बल के साथ थाना मोड़ से लेकर धनसोई गांव स्थित पेट्रोल पंप तक फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के जितने भी मतदान बूथ बनाया गया है। अगर वहां पर किसी प्रकार कोई बाधा उत्पन्न करता है, तो उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस हमेशा तत्पर है, और तत्पर ही रहेगी। वही उन्होंने बताया कि धनसोई थाना को रेलवे पुलिस फोर्स के दो सौ पचास जवान पहुंच चुके है। इस दौरान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराना और सुरक्षा के मद्देनजर हर स्तर पर पुलिस द्वारा तैयारी कर ली गई हैं। थाना क्षेत्र को उतरी-दक्षिणी जोन में बांटते हुए मानिकपुर, कथराई, सिकठी, सुजायतपुर, पिपरा टोला, नदिया टोला, कैथहर कला, परसिया आदि गावों में आरपीएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में एक जून को मतदान करने की अपील किया गया। वही इस फ्लैग मार्च में पुलिस सब इंस्पेक्टर चंचल महथा, मधु भारती, एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा व अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा क्षेत्र के सभी चौकीदार शामिल रहे।