♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आप मुझे वोट दीजिए मैं आपको नौकरी दूंगा:- तेजस्वी यादव …

पीएम पर कसा तंज:जब तक पीएम को बेडरेस्ट नहीं करा देंगे, तब तक जारी रहेगा संघर्ष

महागठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना होगी खत्म

गरीब परिवार की महिलाओं को साल में मिलेगा एक लाख

राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़) ।   आप मुझे वोट दीजिए मैं आपको नौकरी दूंगा।उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र नगर (देवहलिया) में विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कही।सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से पूछते हुए कहा कि मिजाज टनाटन बा न?इसके बाद उन्होंने कहा कि मिजाज रखिए टनाटन, टनाटन, टनाटन, नौकरी मिली फटाफट, फटाफट, फटाफट, बहन लोग के खाते में लाख रुपये जाई खटाखट, खटाखट, खटाखट और बीजेपी हो गई सफाचट, सफाचट सफाचट, आउर आप सब लोग लालटेन के वोट देहीं ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही एक करोड़ युवाओं को नौकरी, गरीब बहनों के खाते में एक लाख रुपये, फसलों पर एमएसपी देने का कार्य करेंगे।जो गैस सिलेंडर मोदीजी 1200 में दे रहे हैं, उसे हम लोग 500 में देंगे।200 यूनिट फ्री बिजली दी जायेगी।उनकी सरकार बनी, तो गरीबों को 5 के बदले 10 किलो फ्री अनाज दिया जायेगा। अग्निवीर योजना को खत्म किया जायेगा। सेना के जवानों को पेंशन, कैंटीन व मेडिकल की सुविधा भी देने का कार्य करेंगे।आगे उन्होंने कहा कि यह 34 साल का नौजवान 75 साल के मोदी जी को रोजगार के नाम पर जमीन पर लाने का काम किया है।घूम – घूम कर नौकरी देने की बात कर रहे हैं।मोदी जी ने 10 साल में बिहार के लिए क्या काम किया और गुजरात के लिए क्या काम किया बिहार की जनता सब जानती है।बहकावे में नहीं आने वाली है।उन्होंने कहा कि रामगढ़ में मोदी जी ने कोई काम किया हो तो बता दीजिए जबकि लगातार यहां का सांसद भाजपा का जीतता रहा है।मोदी जी ने केवल देश को ठगने का काम किया है।उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान ही उनकी तबीयत खराब हुई थी, जो अब तक है। डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है।लेकिन, वे तभी बेड रेस्ट करेंगे, जब मोदीजी को बेड रेस्ट पर भेज देंगे।उन्होंने कहा कि मोदीजी धमकी देते हैं कि जेल भेज देंगे क्योंकि, तेजस्वी नौकरी और गरीबों की बात करता है।हिसाब मांगता है यदि मोदी जी तेजस्वी को जेल भेजने की गारंटी देते हैं, तो तेजस्वी भी युवाओं को नौकरी देने की गारंटी देता है।मोदीजी ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा। अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा, वे कितनों को जेल भेजेंगे।यह संविधान व कानून को अपने हाथों में लेकर खिलवाड़ कर रहे हैं।दूसरी पार्टी से भागकर जाने वाले को आप हरिश्चंद्र बना दे रहे हैं।मैंने पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया और तीन लाख युवाओं को नौकरी देने की तैयारी चल ही रही थी कि चाचा ने पलटी मार दी।कुछ महीने ही काम करने का मौका मिला। उस दौरान आरक्षण का दायरा 75 फीसदी बढ़ाया और मानदेय दोगुना किया।उन्होंने सुभाषचंद्र बोस के तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारा के तर्ज पर कहा कि आप मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा।साथ ही बक्सर लोकसभा क्षेत्र से सुधाकर सिंह को जिताने की अपील की।इस दौरान भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य,वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी,बक्सर लोकसभा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000