कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग राजद उम्मीदवार का किया भव्य स्वागत ..
कहा लाखों मतो के अंतर से जीतेंगे सुधाकर सिंह
बीआरएन बक्सर। बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के रोड शो के दौरान प्रत्याशी सुधाकर सिंह को हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुराना भोजपुर में जिलाध्यक्ष डाॅ मनोज पांडेय के नेतृत्व मे फूल माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। डॉ पांडे ने कहा कि जिस तरह का माहौल बना है इससे साफ स्पष्ट होता है कि लाखों मतो के अंतर से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत निश्चित है। डॉ पांडे ने आगे कहा कि बक्सर मे इंडी गठबंधन की जीत का तात्पर्य है बनारस में नरेंद्र मोदी की हार ।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार ओझा, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता भोला ओझा , जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता महेंद्र चौबे , युवा कांग्रेस के नेता आशुतोष ओझा अभय कुमार मिश्रा, संतोष पांडे, महिमा शंकर उपाध्याय, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, अजय यादव और रवींद्र राय सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत इंडी गठबंधन के उम्मीदवार का स्वागत किया। तदुपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने चौसा से बक्सर और पुराना भोजपुर होते हुए डुमरांव तक रैली में शामिल हुए। रैली के बाद नेताओं ने बड़का सिंघनपुरा खरहाटार, डुमरी, सैहार , एकौना भकुरा, पडरी , नियाज़ीपुर सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया और सुधाकर सिंह को वोट देने की अपील किया।