जीत हार का अंतर रह चुका है 1,32,338 और 1,17,609 का … 2024 के लिए अभी करे इंतजार ….
बीआरएन बक्सर । 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के अश्विनी कुमार चौबे को 319012 मत मिले थे, जबकि राजद के जगदानंद सिंह को 186674 मत मिले थे।दोनों के बीच जीत हार का अंतर 1,32,338 वोटों का था ।
वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में अश्विनी कुमार चौबे को 473053 वोट हासिल हुए जबकि महागठबंधन के जगदानंद सिंह को 355444 मत हासिल हुए थे। दोनों के बीच जीत हार का अंतर 117609 वोटों का था ।
अब देखना है कि जनता 2024 मे किसे और कितना अंतर से विजय तिलक लगायी है … ..
आनंद मिश्रा और ददन पहलवान को मिला वोट तय करेगा हार और जीत……