खरीफ महाअभियान के तहत किसानों को सिखाए जायेंगे खेती के गुर ..
रामगढ़ के किसानों को 12 जून को किया जायेगा प्रशिक्षित 13 को उपादान वितरण
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)।राज्य के किसान खेती में बंपर उपज कर सकें और खेती में किसानों को लाभ हो इसी सोच के साथ सरकार द्वारा अनेकों तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।खरीफ महाअभियान 24 इसमें से एक है जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों के किसानों को प्रशिक्षित किया जाना है।यह कार्यक्रम 8 जून से शुरू होगा जो 14 जून तक चलेगा।इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा कैमूर के द्वारा प्रखंडवार तिथियां निर्धारित की गई है।कार्यक्रम की शुरुआत 8 जून को रामपुर व कुदरा प्रखंड के किसानों को प्रशिक्षित करने के साथ होगी।यहां 9 जून को उपादान का वितरण किया जायेगा। भभुआ व भगवानपुर प्रखंड के किसानों को 9 जून को प्रशिक्षण दिया जाना है। यहां पर 10 को उपादान का वितरण किया जायेगा। चांद व चैनपुर के किसानों को 10 जून को, दुर्गावती व मोहनिया के किसानों को 11 जून को, रामगढ़ व नुआंव के किसानों को 12 जून को व 13 जून को अधौरा के किसानों को प्रशिक्षित किया जाना है।सभी प्रखंडों के प्रशिक्षण तिथि के दूसरे दिन उपादान का वितरण किया जायेगा।इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग कर अधिकतम उत्पादन करने के बारे में बताया जाएगा ।खरीफ महा अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि खरीफ में जितने भी प्रकार के फसल हैं उससे किसानों को अवगत कराना।मौसम के अनुसार मोटे अनाज की खेती जो जलवायु के बदलते परिवेश में सबसे आवश्यक है।उसके बारे में बता कर किसानों को लाभ पहुंचाना।साथ ही सब्सिडी,खरीफ बीज वितरण,कृषि यंत्रीकरण योजना से लाभ पहुंचाना है।