कैमूर में सीएमआर आपूर्ति करीब 80 फीसदी गिरा..
कम सीएमआर आपूर्ति करने वाले पैक्सों को तेजी लाने का निर्देश
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।समाहरणालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को कैमूर डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला अधिप्राप्ति टास्क बोर्ड की बैठक हुई।इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा डीएम को बताया गया कि कैमूर जिला अंतर्गत लगभग 80 फीसदी सीएमआर गिर गया है। जिला अंतर्गत सबसे कम सीएमआर आपूर्ति करने वाले पैक्सों में अखलासपुर, इसियाँ, बढ़ूपर,मुजान, चौरी,मुखरांव, मेढ़, कुड़ारी,मझुई,चेहरिया, सिरबिट,भगवानपुर,भगवानपुर व्यापार मंडल, दुल्ही, बघिनी शामिल है जिसको सुनने के बाद डीएम द्वारा उक्त जगहों के अध्यक्षों /प्रबंधकों को अविलंब सीएमआर में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।साथ ही 15 दिन बाद सीएमआर आपूर्ति को लेकर बैठक बुलाई जाने की बात कही गई।मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी कैमूर, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी समेत कई पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक मौजूद रहे।