428 लीटर अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार..
अनीता पाण्डेय, नुआंव ( कैमूर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कारीराम नुआंव सड़क पर बड्ढा मोड़ के पास पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी से 428 लीटर शराब बरामद किया है। शराब बरामदगी की यह कार्रवाई मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नुआंव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से इनोवा गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लेकर एक तस्कर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाला है। सूचना की तहकीकात करने के पश्चात पुलिस ने अपना जाल बिछाया जिसके तहत अकोल्ही मंदिर के पास खड़ी 112 नंबर की पुलिस टीम ने इनोवा कार सवार एक शराब तस्कर का पीछा कर उसमे रखा 428 लीटर शराब बरामद कर लिया। उक्त तस्कर यूपी के मऊ जिला के दोहरी घाट का रहनेवाला 35 वर्षीय अनिल गुप्ता बताया जा रहा है। वह कारीराम नुआंव के रास्ते यूपी से शराब लेकर बिहार आ रहा था इसी दौरान पीछा कर रही पुलिस ने नुआंव बड्ढा मोड़ के पास उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके इनोवा कार का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 32 बी यू 6999 है। जिसके अंदर 328 लीटर 180 एमएल ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब का टेट्रा पैक तथा 46 लीटर 750 एमएल बियर बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति द्वारा उक्त रास्ते यूपी से शराब की खेप बिहार लाया जा रहा है। पुलिस कई दिनों से उसकी निगरानी कर रही थी। मंगलवार की शाम वह शराब लेकर आ रहा था, जिसे नुआंव आते – आते पकड़ लिया गया।वहीं पूछताछ में कार चालक ने पुलिस को बताया कि शराब की खेप को उसे बक्सर जिला के चौसा में पहुंचाना था। गाड़ी जब्त कर मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया।