कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अमीन व लिपिक निलंबित…
लिपिक की कार्यशैली की सीओ द्वारा डीएम को मिली थी पूर्व में शिकायत
जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय कुदरा का किया औचक निरीक्षण
राजीव कुमार पाण्डेय (कुदरा)।जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार शुक्रवार को अचानक अंचल कार्यालय कुदरा पहुंच विभागवार विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण से पूरे अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। लगभग 1 घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीओ एवं अंचल कर्मियों से अंचल से जुड़े सभी विभागों से संबंधित कई सवाल पूछे जाने के बाद संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित विभाग के काम काज को जल्द सुधार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अमीन सत्य प्रकाश बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।यह कार्य में अभिरुचि नही लेने की निशानी के साथ घोर लापरवाही है।वहीं मौजूद अमीन पम्मी कुमारी के कार्यों में डीएम ने शिथिलता पाया।अमीन पम्मी के द्वारा विगत एक सप्ताह से किए गए मापी का कोई भी रिकॉर्ड डीएम के सामने प्रस्तुत नहीं किया गया ना ही मापी से संबंधित कोई स्पष्ट बातें बताई गई। इस पर भड़कते हुए डीएम ने दोनों अमीन के ऊपर स्पष्टीकरण जारी करते हुए निलंबित करने का निर्देश दिया। वहीं डीएम की इस जांच के क्रम में अंचल कार्यालय के लिपिक विजेंद्र प्रसाद की भी लापरवाही सामने आई। इन्होंने अंचलाधिकारी के आदेश के बावजूद बहुत से मामलों में मापी हेतु पत्र अमीन को रिसीव नहीं कराया, जिसके कारण अंचल में भू – मापी के बहुत से मामले लंबित पड़े हुए हैं।इनके लापरवाहियों व गलत मंशा से कार्य को रोकने जैसी कार्यशैली से तंग आकर पूर्व में अंचलाधिकारी द्वारा पत्रचार के माध्यम से डीएम को अवगत कराया गया था बावजूद विजेंद्र प्रसाद पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। गलत कार्य का परिणाम सदैव गलत ही मिलता है।गलत मानसा से किए गए इस कृत के लिए डीएम ने विजेंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया।