बक्सर ही आजीवन मेरी कर्म भूमि रहेगी :- मिथिलेश तिवारी
रामगढ़ के सीता स्वयंवर वाटिका में आभार सभा में बोले प्रदेश महामंत्री
कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सौंपा टास्क
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)।बक्सर लोकसभा चुनाव में हार के बाद से बीजेपी प्रत्याशी व प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी का लगातार मंडलवार दौरा शुरू है।आभार सभा के जरिए कार्यकर्ताओं संग समीक्षा बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव में विजय के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं।इसी कड़ी में शनिवार को नगर क्षेत्र स्थित सीता स्वयंवर वाटिका में पार्टी कार्यकर्ताओं संग हार की समीक्षा की और आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा।इस आभार सभा की अध्यक्षता स्थानीय मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह एवं संचालन पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया।सभा को सम्बोधित करते हुए मिथिलेश तिवारी ने कहा कि हम लोग बक्सर से भले ही चुनाव हार गए हो लेकिन केंद्र में मोदी जी की तीसरी बार सरकार बन गई है। जो सभी एनडीए के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं के लिए खुशी की बात है। मैने भी 4 लाख से अधिक मत को पाया इसके लिए उन सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को दिल से आभार प्रकट करता हूं। श्री तिवारी ने कहा कि मैं कहीं और जाने वाला नहीं हूं अब मैं बक्सर वासियों का प्यार दुलार पाकर पूर्ण रूप से बक्सर का हो गया हूं। आगामी विधानसभा चुनाव में बक्सर लोकसभा के सभी 6 सीटों पर एनडीए का झंडा लहराना है। इसके लिए अभी से सभी कार्यकर्ताओं को बुथवार लग जाना है। क्षेत्र में नए होने और कम समय मिलने के कारण मेरी पहुंच सभी मतदाताओं के पास नहीं बन पाई। जिसने भी मुझे वोट दिया वह बीजेपी और मोदी जी के प्रभाव के कारण वोट दिया। उनका मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं।उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद निवर्तमान विधायक अशोक कुमार सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब आपको पटना जाने की जरूरत नहीं है क्षेत्र में गांव-गांव घूमने व समस्याओं को जानकर निदान करने की जरूरत है। आप हर गांव में जाकर बूथ वार हार के कारणों का पता लगाइए और विधानसभा चुनाव में कैसे जीतें इसके लिए रणनीति तैयार कीजिए।बाहर के कार्यों को देखने के लिए मैं खड़ा हूं मेरे ऊपर छोड़ दीजिए।श्री तिवारी ने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को टास्क सौपते हुए कहा कि आप लोग अपने गांव के लोगों को भाजपा की नीतियों ,योजनाओं से अवगत करा कर उन्हें पक्ष में लेकर उनके घरों पर अधिक से अधिक झंडा टंगवाने का कार्य करें। इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ,कृपा शंकर चौबे,बबलू तिवारी ,प्रमोद मिश्रा ,आनंद सिंह, संदेश चौधरी ,तरुण सिंह , दीनानाथ सिंह, श्री राम राय ,अंबिका बिंद, रघुनाथ सिंह, रविंद्र सिंह, हृदया राम, अमित पांडेय समेत तमाम एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।