
कलियुगी लौकी ने चाचा की ले ली जान !
लौकी तोडने के विवाद मे भतीजे ने की चाचा की हत्या
वीआरएन व्यूरो, बक्सर।
लौकी के लिए हुए विवाद मे भतीजे ने अपने चाचा को ईट से मार मार कर हत्या कर दी। घटना सिमरी थाना के एकौना गांव की है जहां व्यास यादव और सीताराम यादव के बीच पूर्व से चला आ रहा विवाद गुरुवार की शाम को मौत का कारण बन गया। व्यास यादव का नाती दिवार पर चढ़ कर लौकी तोड़ रहा था इसी बीच लौकी तोड़ने को लेकर दोनों पट्टीदारों के बीच विवाद हुआ।
इस दौरान सीताराम यादव के पक्ष ने ईंट चला दी जो व्यास यादव को जा लगी। व्यास यादव घायल हो गए। उक्त घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया। लेकिन होनी को भला कौन टाल सकता है वहीं उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक की पत्नी ने सीताराम समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सीताराम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वही बक्सर सदर अस्पताल में अंत;परीक्षण कराने के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।