
शाॅर्प फिजिक्स स्किल इंस्टिट्यूट मे आयोजित हुआ चौबीस घंटों का अखंड हरिकीर्तन ..
बीआरएन बक्सर। शाॅर्प फिजिक्स स्किल इंस्टिट्यूट के तत्वावधान मे चौबीस घंटे का अखंड हरिकीर्तन आयोजित किया गया जिसका समापन व पूर्णाहुति रविवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। उक्त कोचिंग के निदेशक व फिजिक्स के जाने माने शिक्षक अभिषेक दुबे ने बताया कि सुख समृद्धि व शांति के लिए शनिवार को अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ हुआ, जिसका समापन चौबीस घंटे के बाद रविवार को हुआ। कीर्तन मंडलियों द्वारा भिन्न भिन्न गीतों के धुन पर लयबद्ध तरीके से षोडश नाम महामन्त्र “हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्णा कृष्णा हरे हरे” का लगातार चौबीस घंटे उच्चारण किया गया। कीर्तन के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए श्री दुबे ने आगे बताया कि सनातन परंपरा के तहत एक व्यक्ति ईश्वर को ज्ञान, कर्म और भक्ति के कई मार्गों द्वारा पाने का प्रयास करता है, लेकिन इनमें भक्ति सर्वश्रेष्ठ है। ईश्वर की भक्ति या फिर कहें उसकी साधना का सरल, सुगम और सुंदर माध्यम है कीर्तन। देवी-देवताओं के लिए किए जाने वाले इस कीर्तन से तन-मन और धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और सुख-सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस षोडश नाम महामन्त्र की शुरुआत 15वीं सदी में गोस्वामी तुलसीदास के मार्गदर्शन में हुई थी , जब मुगल शासकों के द्वारा धर्मांतरण किया जा रहा था ।
अखंड हरिकीर्तन के समापन के बाद सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । कीर्तन को संपन्न कराने मे मुन्ना दुबे , बृजमोहन दुबे , संतोष दुबे, अमित पांडेय , पिंटू दुबे सहित शार्प स्किल इंस्टिट्यूट के शिक्षक व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कीर्तन के पूर्णाहुति के मौके पर शहर के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।