
युवक का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम..
गुजरात से गांव लौटने के क्रम में चंदौली के समीप रेल दुर्घटना का हुआ शिकार
राजीव कुमार पाण्डेय (रामपुर)।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बेलांव के एक युवक की मौत ट्रेन से गिरकर हो गई । मंगलवार को उसका शव पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृत युवक सोनू कुमार(29) जीविको पार्जन के लिए गुजरात शहर के वापी शहर में एक निजी कंपनी में मजदूर के रूप में काम करता था । वह ट्रेन से अपने गांव आ रहा था।इसी क्रम में सोमवार की रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय – गया रेलखंड के चंदौली स्टेशन के समीप रेल हादसे का शिकार बन गया।रेलवे पुलिस ने मंगलवार की सुबह उसका शव ट्रैक पर पड़ा देखा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया। अंत्य परीक्षण बाद शव मृतक के गांव आया।मृतक बेलांव गांव निवासी परशुराम साह का पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है।जो चार भाइयों में सबसे छोटा था।मृतक को दो पुत्री सोनाली एवं पल्लवी है।पति के दुनिया छोड़ कर चले जाने के बाद पत्नी चंदा देवी रोते – रोते बेसुध हो जा रही थी।होश में आने पर यही कहती नजर आईं कि अब दोनों बच्चियों की परवरिश कैसे होगी।वहीं परिजनों का सीधा आरोप है कि मृतक सोनू कुमार ट्रेन में लूटपाट करने वाले गैंग का शिकार बन गया।गैंग वालों ने ही उसके साथ बुरा किया होगा।वर्ना वह ट्रेन से नीचे कैसे गिरा होगा।