
जमीनी वर्चस्व में तनी बंदूकें, एक गिरफ्तार….
घास लगी परती जमीन पर भैंस चराने को आधिपत्य जमाने के लिए तानी बंदूकें
0.315 बोर के दो देशी एकनाली बंदूक बरामद
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)। जिले के भगवानपुर प्रखंड के मरची गांव में बुधवार को एक अजीबो – गरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक परती जमीन पर भैंस चराने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच बंदूकें तन गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में एक व्यक्ति को 0.315 बोर के देशी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार के निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति के घर से पुलिस छापेमारी में एक दूसरा 0.315 बोर का देशी बंदूक बरामद किया गया।गिरफ्तार व्यक्ति उक्त गांव के अलीराम यादव का 25 वर्षीय पुत्र लालू यादव बताया जाता है।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ भभुआ शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मरची गांव में घास लगी एक परती जमीन पर भैंस चराने के लिए दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई है।मामला की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ के निर्देशन में एक विशेष दल का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष भगवानपुर उदय कुमार, पु. अ. नि. आनंद कुमार एवं भगवानपुर थाना के सशस्त्र बलों को मामला को कंट्रोल करने के लिए भेजा गया।उक्त गांव में पहुंची विशेष टीम द्वारा मामले में घटना स्थल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 0.315 बोर का देशी एक नाली बंदूक के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया।पकड़ाए व्यक्ति के निशानदेही के आधार पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान स्व.बबन यादव के पुत्र श्याम सुंदर यादव के बैठकनुमा घर से एक अन्य दूसरा 0.315 बोर का देसी एक नाली बंदूक बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि इस संबंध में भगवानपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।