
क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में लेदरी ने मोहनियां को 8 विकेट से हराया…..
नौघड़ा,खुर्द व कोहारी बना विजेता
जिला पार्षद विकास ने फीता काट कर किया उद्घाटन ,बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।प्रखंड क्षेत्र के कोहारी गांव स्थित खेल मैदान में अंसार क्रिकेट क्लब के सौजन्य से शुक्रवार की देर शाम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस दौरान 4 मैच खेले गए।शुरुआती मैच मोहनियां एवं लेदरी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मोहनियां ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर की मैच में 6 वें ओवर में सभी विकेट खोकर महज 37 रन बना सकी।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेदरी की टीम ने निर्धारित ओवर से पहले 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।इस तरह लेदरी ने मोहनियां को 8 विकेट से हराया।वहीं दूसरा मुकाबला भभुआ एवं नौघड़ा के बीच खेला गया जिसमें नौघडा की टीम ने 35 रन से जीत दर्ज की।तीसरा मुकाबला खुर्दे और कुड़ासन के बीच हुआ जिसमें खुर्दे ने 8 रनों से जीत दर्ज की।चौथा मुकाबला कोहारी एवं गोराईपुर के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।इस मैच में अपने संघर्षों के बदौलत कोहरी ने 2 रन से जीत दर्ज करने में सफलता पाई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल द्वारा फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।इस दौरान कोहारी के समाजसेवी विटामिन अंसारी मौजूद रहे।मौके पर खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए जिला पार्षद विकास ने कहा कि निरंतर अभ्यास करने से खेल में निखार आता है। खेल में जीत हार लगा रहता है। हारने वाली टीम ही जीतती है।अपनी प्रतिभा में निखार लाकर जिला व क्षेत्र का नाम रौशन करें।उन्होंने खेल के क्षेत्र में हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।इस अवसर पर इस्लामुद्दीन अंसारी,राशिद जावेद,पंकज कुमार,मेराज अली,मास्टर जुनैद अख्तर,सद्दाम हुसैन,विनय यादव समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।