
जिनवाणी मैनेजमेंट काॅलेज आरा से एमबीए, बीबीए एवं बीसीए कर पाये रोजगार के ढेरों विकल्प..
जिनवाणी मैनेजमेंट काॅलेज आरा गुणवत्तापूर्ण रोजगारपरक शिक्षा के लिए है वचनबद्ध — डॉ. आदित्य विजय जैन
बीआरएन बक्सर। जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, आरा के द्वारा वैष्णवी क्लार्क होटल बक्सर में स्थानीय कोचिंग संचालकों व शिक्षाविदों के साथ एक गोष्ठी संपन्न हुई, जिसका उद्देश्य जिले के छात्र-छात्राओं के भविष्य संवारने वाली गुणवत्तापूर्ण व रोजगारपरक शिक्षा हेतु कैरियर काउंसिलिंग के जरिये मार्गदर्शन देना रहा।
एआईसीटीई से मिली है मान्यता और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से सम्बद्धता
जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज, आरा के सिद्ध विजय जैन ने कॉलेज का परिचय देते हुए बताया कि भोजपुर जिला में आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया चौरस्ता से लगभग 4 किमी पूर्व स्थापित इस कॉलेज में ‘स्टेट ऑफ दी आर्ट’ इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अत्याधुनिक व्यवसायिक उच्च शिक्षा के अन्तर्गत स्नातकोत्तर स्तर की एमबीए और स्नातक स्तर की बीबीए एवं बीसीए की शिक्षा दी जाती है। यह कॉलेज भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है। साथ ही आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त है। इस काॅलेज से विद्यार्थी बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड (डीआरसीसी) की सुविधा प्राप्त कर सकते है। यहां पूर्ण रूप से सभी कक्षाएं ससमय संचालित होती हैं। अध्यापकगण अधिकांशतः दूसरे जिलों एवं राज्य के अपने-अपने विषय में विशेषज्ञता लिए हुए हैं। यहां अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, लाभोपयोगी पुस्तकों से युक्त लाईब्रेरी, कॉमन रूम और प्ले जोन स्थापित हैं। पढ़ाई के साथ-साथ समय-समय पर छात्र-छात्राओं के लिए मनोरंजक और शारीरिक गतिविधियां भी होती हैं।
एमबीए मे 240 और बीबीए एवम बीसीए मे 60 – 60 सीटें हैं आवंटित
विदित हो कि हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी, आरा द्वारा संचालित इस कॉलेज में एमबीए हेतु 240 सीट, बीबीए हेतु 60 एवं बीसीए हेतु 60 सीट आवंटित हैं , जो सम्भवतः बिहार प्रदेश के निजी कॉलेजों में सर्वाधिक है। भोजपुर एवं बक्सर जिला से छात्र-छात्राओं के लिए बस ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी यह कॉलेज मुहैया कराता है।
जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आदित्य विजय जैन ने बताया कि पिछले वर्ष कॉलेज द्वारा एक रोजगार मेला का आयोजन ‘ओपन फॉर ऑल’ पद्धति यानि कोई भी इस मेला में भाग ले सकता है, पर किया गया था। यह रोजगार मेला अपने-आप में अनूठे ढंग से सफल रहा है। इसमें नियोक्ता के रूप में देश भर की सरकारी एवं गैर सरकारी लगभग 20 कम्पनियों ने भाग लिया। नियोजन के तलाश में लगभग 350 लोगों ने भाग लिया। नियोक्ता कम्पनियों द्वारा कैम्पस सलेक्शन के तर्ज पर लगभग 120 लोगों को ऑन-स्पॉट नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । इससे इस कॉलेज की गुणवत्ता स्वतः प्रदर्शित होती है।
अरिहन्त विजय जैन ने बताया कि इस कॉलेज के पहले बैच के ही 4 छात्रों का चयन मल्टीनेशनल कम्पनी द्वारा कैम्पस सलेक्शन के तर्ज पर किया जा चुका है। साथ ही उन्हें इन्टर्नशिप के रूप में ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
बक्सर के कोचिंग संचालकों व शिक्षाविदों के साथ जिनवाणी मैनेजमेंट काॅलेज आरा के चेयरमैन ने की मार्गदर्शन गोष्ठी
इस गोष्ठी में अशोक पोद्दार, राजेश सर, पवन पांडेय, अभिषेक दूबे , शम्भू सर, मुकेश मल्होत्रा, अजय पाण्डेय, एम.के. पाण्डेय, माईकल पांडेय, बृजेश कुमार, राकेश, सनी, विजय आदि समेत करीब चालीस लोग सम्मिलित रहे।
सभी ने जिनवाणी मैनेजमेंट काॅलेज को शाहाबाद के विद्यार्थियों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि अब खासकर बक्सर और आरा के बच्चों को रोजगार परक शिक्षा के लिए दूर नही जाना पडेगा । कम शुल्क मे सुविधापूर्ण वातावरण मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए बक्सर के सभी कोचिंग संचालकों और शिक्षाविदों ने जिनवाणी मैनेजमेंट काॅलेज के चेयरमैन को धन्यवाद दिया और कामना किया की यह काॅलेज नित्य नई उंचाईयों को छूते हुए शाहाबाद के विद्यार्थियों को रोजगारपूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराता रहे।