खनिता मे एक पैंतालीस वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
पुलिस अलग अलग दृष्टिकोण से हत्या की कर रही है जांच
बीआरएन बक्सर। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खनिता गांव में बुधवार की रात्रि में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गयी । सुबह होने पर परिजनों ने उस व्यक्ति के शव को खून से लथपथ देखा। इसके बाद परिवार के लोगों मे चीत्कार शुरू हो गयी। प्राप्त सूचनानुसार हमलावरों के द्वारा व्यक्ति को सिर में गोली मारी गयी थी जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गई थी। दिलचस्प बात यह है कि गोली का खोखा अगल-बगल नही दिखा। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गोली मारने वाले खोखा अपने साथ लेते गये। मृत व्यक्ति के समीप उसका भाई भी सोया हुआ था लेकिन उसे भी इस घटना की जानकारी सुबह में ही हुई। पुलिस अलग अलग दृष्टिकोण से हत्या की जांच कर रही है।
बगल मे मृतक का भाई भी था सोया
बता दे कि खनिता गांव के 45 वर्षीय राशिद हजाम घर के बाहर खाट परसोए हुए थे। बगल मे भाई भी सोया हुआ था। तभी रात मे अज्ञात हमलावरों ने राशिद को सिर में गोली मार दी। समीप मे सोए रहे भाई का कहना है कि मृतक बाद में आकर वहां सोए थे।
मृतक की किसी से भी नही थी दुश्मनी
राशिद मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। घर वालों के अनुसार उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। घटना की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण लिए भेजी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।












