सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार..
पुलिस छापेमारी में 2 देशी कट्टा तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकठी के रहने वाले एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करना महंगा पड़ा। भभुआ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार युवक के घर से छापेमारी में पुलिस ने एक एकनाली देशी कट्टा,एक दोनाली देशी कट्टा,चार जिंदा कारतूस व एक फायर किया हुआ खोखा बरामद किया है।गिरफ्तार युवक भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी मधुबन पटेल का पुत्र अमन पटेल बताया जाता है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिन 2 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक व्यक्ति का हथियार के साथ फोटो वायरल हो रहा था। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना को दी गई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी माध्यम से उक्त फेसबुक आईडी के युवक की पहचान अमन पटेल के रूप में की गई।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अमन पटेल के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में उसके घर से एक लोहे एवं काठ का बना एकनाली देसी कट्टा, एक लोहे एवं काठ का बना दो नाली देसी कट्टा तथा चार जिंदा कारतूस एवं एक फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया है।छापेमारी के क्रम में ही अमन पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।