♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हिस्ट्रीशीटर गुड्डू राय सहित आठ गिरफ्तार ….

 

जमीन पर कब्जा दिलाने को हुई थी डील….

बीआरएन बक्सर।  पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है। हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा दिलाने गया हिस्ट्रीशीटर गुड्डू राय अपने कुछ गुर्गों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त बातें बक्सर एसपी मनीष कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। ज्ञात हो कि सोनपा गांव में किसी जमीन पर चल रहे निर्माण को रोकने और दहशत फैलाने के लिए गुड्डू राय अपने कुछ लोगों को वहां भेजा था। इस कार्य के लिए उसे पैसा मिलने वाला था। लेकिन उसके सोनपा मे होने की सूचना पुलिस को किसी ने दे दी। पुलिस सुचना पाते ही अपने दलबल के साथ वहां पहुंची । पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। बोलेरो से भाग रहे 6 लोगों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। पूछताछ के क्रम मे इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वे गुड्डू राय के लिए काम करते हैं। तलाशी लेने पर उनके पास दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

एसपी मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी …..

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपा गांव के नर्वदेश्वर राय की पुत्री निवेदिता देवी ने राजपुर पुलिस को लिखित आवेदन दिया था की हमारे जमीन पर चचेरे भाई एवं पूरे परिवार के द्वारा अवैध रूप से हथियार के बल पर कब्ज़ा करने के लिए लोग पहुंचे है। उक्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना कांड संख्या-206/24, दर्ज किया गया एवं एसपी मनीष कुमार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कांड का अनुसंधान करने का निर्देशित किया गया। गठित टीम गुरुवार को कांड के अनुसंधान हेतु सोनपा जा रही थी तभी लगभग 12:00 बजे सोनपा मोड़ के पास एक सफेद रंग का बेलोरो (जिसका रजि0-BR03PA2835) तेज रफ्तार मे आती दिखाई दी। पुलिस ने उक्त बोलेरो को रोककर सवार 06 व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके पास से दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन , तीस जिन्दा कारतूस  और छह मोबाईल बरामद हुआ । पुलिस सभी को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार हुए उतर प्रदेश के जौनपुर के बिपिन राय ने पुलिस को बताया कि वे लोग गुड्डू राय उर्फ धनंजय राय के लिए काम करते हैं । वेलोग गुडु राय के कहने पर सोनपा मे स्थित जमीन पर चल रहे कार्य को रुकवाने गये थे। इस काम के लिए गुड्डू राय उर्फ धनंजय राय ने हमलोगों को हथियार, गोली एवं गाड़ी उपलब्ध करवाया था और अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय के साथ जाकर काम को रुकवाने को कहा। गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर गुडड्ड राय को चौसा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार हुए व्यक्तियों मे उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला अंतर्गत नैनसन थाना क्षेत्र के बिपिन राय, पटना जिला अंतर्गत बिहटा के संजीत कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार, राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीठारी गांव के बबन साह के पुत्र राकेश कुमार उर्फ़ तुलसी, राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपा गांव के सरदेन्दु राय के पुत्र अनुबंध राय उर्फ़ टुनटुन एवं कमलेश राय के पुत्र अवनीश राय, इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरौना गांव के ललन सिंह के पुत्र रजनीश कुमार सिंह तथा राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरी गांव निवासी सुभाष राय के पुत्र धनञ्जय राय उर्फ़ गुड्डू राय शामिल है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, डीआईयू के राकेश कुमार, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, मंगलेश कुमार मधुकर, रौशन अली, अनिल कुमार, रंजीत कुमार पासवान के अतिरिक्त राजपुर थाना एवं डीआईयू के सशस्त्र बल के जवान भी शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000