
बज्रपात से मृत के परिजन को श्रम मंत्री ने दिया चेक..
कुर्रा पहुंचकर पीड़ित परिवार को बंधाया संबल
कर्णपुरा में मकान के नव निर्माण में कार्य करते वक्त ठनका से हुई थी मौत
तेज बारिश में खुले में काम करने के दौरान वज्रपात से बचने की लोगों से की अपील
राजीव कुमार पाण्डेय (मोहनियां)। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने वज्रपात से मृत के परिजन को आपदा प्रबंधन की सहायता राशि का चेक सौंपा।शनिवार को श्रम मंत्री मोहनियां प्रखंड क्षेत्र के कुर्रा पहुंचे।जहां मृतकों के परिजन से मुलाकात की। उन्हें ढांढस बंधाया और चार लाख का चेक सौंपा।इस दौरान श्रम मंत्री के साथ स्थानीय सीओ मौजूद रहीं।पीड़ित परिवार को संबंल बंधाते हुए मंत्री ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में सरकार आपसबों के साथ खड़ी है। मैं हर स्तर पर आप लोगों के साथ रहूंगा। उन्होंने पीड़ित परिवारों को अपना संपर्क नंबर दिया और कहा कि जब जरूरत हो बेधड़क मुझे याद कीजिएगा। मैं हर समय उपलब्ध रहूंगा।
मंत्री ने इस दौरान मौजूद ग्रामीणों से आग्रह किया कि बारिश के समय वज्रपात से बचकर रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सभी किसान व मजदूर हैं। कार्यों के साथ अपनी और अपनों की हिफाजत भी जरूरी है। इसलिए आकाशीय बिजली से सुरक्षित रहने के लिए सरकार व विशेषज्ञों द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है।बता दें कि बीते गुरुवार को हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात से उक्त गांव निवासी घूरा राम के पुत्र दया शंकर राम की मौत हो गई थी।वह दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा में मकान के नव निर्माण के लिए सेंटरिंग का काम करने गया हुआ था। सेंटरिंग का कार्य चल ही रहा था कि तेज बारिश शुरु हो गई।बारिश से बचने के लिए पास के झोपड़ी में सहारा लिया लेकिन मौत ने वहां भी पीछा नही छोड़ा।तेज बारिश के बीच बिजली तड़की और वह उसकी चपेट में आ गया।इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।