♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मोहर्रम को लेकर जिला शांति समिति की बैठक..

राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।  समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में शनिवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी मोहर्रम के अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोग सम्मिलित हुए।जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों,जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों का स्वागत किया गया और सभी से त्योहार से संबंधित अपने-अपने सुझाव को व्यक्त करने हेतु अनुरोध किया।शांति समिति के सदस्यों के द्वारा शहर की विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था करने, अग्निशामक वाहन की व्यवस्था करने, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, शौचालय की व्यवस्था करने, नगर परिषद भभुआ द्वारा आवश्यकतानुसार चूना की व्यवस्था करने ,तेज रफ्तार वाहनों की चेकिंग करने ,नो एंट्री का पालन सुनिश्चित करने इत्यादि के संबंध में सुझाव दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुपालन के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।साथ ही उनके द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं से किसी भी घटना की तत्काल सूचना देने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही अफवाह फैलाने वाले पर विशेष नजर रखने का अनुरोध किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेयजल की सुविधा के साथ मुख्य स्थानों पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ/मोहनिया, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष इत्यादि लोग मौजूद थे।

 सोशल मीडिया पर होगी पैनी निगाह

जिला प्रशासन द्वारा शहर वासियों को अगाह किया गया कि वे किसी भी बहकावे में नहीं आए तथा किसी भी असामाजिक तत्वों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें, विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया पर भी ध्यान देंगे और किसी भी अवांछित गैरकानूनी सूचना पर आईटी एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत तुरंत कारवाई करेंगे।

रूट का निर्धारण

मोहर्रम के अवसर पर रूट का निर्धारण रहेगा तथा निर्धारित रूट पर ही सबको जाना होगा।साथ ही इस बार दिन में ही सभी कार्यक्रम किए जाएंगे हैं रात में किसी कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी।साथ ही पूर्व की भांति ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

जिले में महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।पूरे जिले को कई भाग में बांटकर गश्ती दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को तीन पालियों में लगाया गया है जो लगातार गश्त लगाते रहेंगे और किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि पर तुरंत कारवाई करेंगे।पूरे जिले के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय है।इसके साथ ही भभुआ एवम् मोहनिया अनुमंडल में सुरक्षित दंडाधिकारी लगाया गया है जो किसी भी परिस्थिति में तुरंत कारवाई के लिए तत्पर रहेंगे।

नियंत्रण कक्ष की स्थापना

पूरे जिले की गतिविधि को मॉनिटर करने के लिए 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसमें दंडाधिकारी एवम् पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।किसी प्रकार की सूचना नियंत्रण कक्ष के नंबर 06189-222080 पर दी जा सकती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000