
भदवर मे बांटा गया अक्षत और श्रीराम मंदिर का चित्र !
बीआरएन बक्सर।

भारतीय जनता पार्टी बगेन मंडल द्वारा अयोध्या से आये हुए पूजित अक्षत और श्रीराम मंदिर के चित्र का वितरण भदवर के विभिन्न वार्डों मे मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन के नेतृत्व मे किया गया । इस दरम्यान युवाओं के जय श्रीराम नारों से वातावरण गुंजायमान रहा l मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन ने बगेन मंडल के सभी शक्तिकेन्द्रों पर ग्रामवासियो से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम चंद्र का प्राण-प्रतिष्ठा हो रहा है , इस अवसर पर सभी सनातनी परिवार अपने घरों एवं मंदिरों मे दीप प्रज्ज्वलित कर के खुशी मनाये और इस गौरवान्वित पल का साक्षी बने।
इस अक्षत वितरण कार्यक्रम मे मंडल उपाध्यक्ष धीरज पांडेय,मंडल उपाध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह, मंडल महामंत्री मनजी पासवान, बगेन आईटी सेल संयोजक संजय कुमार राय, मंडल प्रवक्ता विकास मिश्रा, मनोहर जी, कृष्णकांत तिवारी,बाबुधन तिवारी,राधाकिशुन प्रसाद, रामनाथ साह,अमन कुमार, अमन कुमार बडा, आयुष कुमार सहित दर्जनों शामिल रहे ।












