
गरीब का बेटा बना दरोगा … गाँव मे खुशी का माहौल ..
बीआरएन राजपुर (बक्सर) । राजपुर प्रखंड अंतर्गत धनसोई थाना क्षेत्र के मोहनपुर गाँव निवासी स्वर्गीय केश्वर राम के तीसरे पुत्र संतोष कुमार के दरोगा बनने पर क्षेत्र मे खुशी का माहौल है। बता दे कि संतोष कुमार इससे पहले भारतीय रेलवे ग्रुप डी मे पदस्थापित थे । वह पांच भाई है । बडा भाई धनजी पिता के मरणोपरांत घर पर रहकर ही सभी भाईयों के देखरेख करते हुए कृषि कार्य करते है। वहीं दूसरा भाई समीर पंचायत राज पदाधिकारी (सचिव) के पद पर कटिहार में तैनात है। सभी भाइयों को पढ़ाने में और उचित मार्गदर्शन देने मे समीर का काफी योगदान रहा है। उनका मानना है कि सभी पढ़े -सभी बढ़े। संतोष का पूर्व चयन भारतीय रेलवे मे ग्रुप डी मे हुआ था। वह बचपन से ही काफी होनहार छात्र रहे। ग्रुप डी मे चयन होने के बाद भी वह अपनी पढाई जारी रखे और आज दरोगा बनके अपने स्वर्गीय पिता केश्वर राम ,और माता दुल्चनीय देवी और पूरे गाँव -समाज का नाम रौशन किये । संतोष के चौथा और सबसे छोटे भाई अरुण ,संदीप अभी आरा मे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं ।

स्व केश्वर राम ने जो सपना देखा था और अपने बेटों मे शिक्षा का बीजारोपण किया था वह आज फलदार वृक्ष के रुप मे साकार है। ग्रामीणों का कहना है कि स्व . केश्वर राम के सभी बेटे बचपन से ही मेधावी रहे है । वह मजदूरी कर के अपने सभी पुत्रों को आरा ,पटना आदि जगहों में पढ़ाई कराये ।

संतोष कुमार के दरोगा पद पर चयनित होने पर सामाजिक कार्यकर्ता व आई मास कंप्यूटर धनसोई के निदेशक डब्लू पाठक ने संतोष कुमार को टेलिफोन के माध्यम से शुभकामनायें दी ।