
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने जासो सड़क मुद्दे पर जनता के साथ किया प्रदर्शन
बीआरएन बक्सर। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने स्थानीय जासो रोड स्थित सड़क के मुद्दे पर आम जनता के साथ खड़ा होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां की समस्याओं पर जनता को सम्बोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि बक्सर नगर परिषद के अध्यक्ष के पास कोई विजन ही नही है कि बक्सर का विकास कैसे हो । बक्सर की मूलभूत विकास समस्याओं को नजरअंदाज कर जनता के द्वारा मिले जनादेश को ठगने का कार्य कर रहे है । वहीं 9 साल से बक्सर के विधायक के रूप में संजय तिवारी को भी आम जनता की समस्या से कोई मतलब नही है । वह अपनी लक्जरी जीवन का उपभोग कर रहे है । सर्किट हाउस के बंद कमरे से जनता के पीड़ा व दर्द से आंनदित हो रहे है ।
बक्सर की जनता ने जिस तरह से गद्दी दिया है । इन लोगो को बक्सर की जनता गद्दी पर से उतारने का काम करेगी।महागठबंधन के सांसद ने चुनाव से पूर्व बक्सर को अमेरिका लंदन बनाने का वादा किया था। काठ की हांडी बार बार नही चढ़ती है । बक्सर की जनता जिस तरह से इन लोगो से ठगा महसूस कर रही है । आने वाले लोकतंत्र के महापर्व में जनता इनको वोट से जबाब देने का कार्य करेगी । इस अवसर पर मलिकार्जुन राय, आशु राय, चन्दन ओझा, मनीष मिश्रा, लाला जी, रवि राय, विकास राय, मनीष सिंह, मोनू राय, गोलू राय समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।