♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

परिवार के एक महिला को प्रत्येक वर्ष रक्षा बंधन के दिन मिलेगा एक लाख – सुधाकर सिंह 

बीआरएन बक्सर । इण्डिया महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने सदर विधायक संजय कुमार तिवारी के साथ चौसा प्रखण्ड के दो पंचायतों क्रमशः पवनी और चुन्नी और बक्सर प्रखण्ड के अन्तर्गत कमरपुर पंचायत, करहंसी, छोटका नुआंव,रहसीचक , महदह , बोक्सा, भटवलिया, बरूना , कुलहड़िया, जगदीशपुर, नदाव, और जासो में शानदार चुनावी जनसभा किया । इस जनसभा को सभी वर्गों के लोगों का अपार समर्थन मिला। सभा को सम्बोधित करते हुए श्री सुधाकर सिंह ने कहा कि यदि आप हमारी इंडिया महागठबंधन के सरकार को बनवाते हैं तो गैस 1250 रुपए के जगह 500 मे मिलेगा , वृद्धा पेंशन 400 की जगह 1000 रूपये मिलेंगे , अग्निवीर की जगह स्थायी नौकरी पेंशन रहित दिया जाएगा। परिवार के एक महिला को प्रत्येक वर्ष रक्षा बंधन के दिन एक लाख रुपए दिया जाएगा। किसानों को एम एस पी की गारंटी होगी। सोन नहरों को आधुनिकीकरण कराने का काम किया जाएगा। उपस्थित लोगों ने राजद प्रत्याशी का तालियां बजाकर हौसलाअफजाई किया। लोगों की भीड और जनसमर्थन को देखते हुए श्री सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । उक्त कार्यक्रम में ज़िला मीडिया प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह, भरत सिंह, लालबाबु सिंह, वी आई पी के प्रदेश महासचिव श्री भगवान चौधरी, सी पी आई के जिला सचिव श्री बालक दास, कांग्रेस के वरिष्ट नेता श्री प्रमोद कुमार ओझा , निर्मल कुमार सिंह कुशवाहा, बबन सिंह कुशवाहा, मंनजी यादव, बनवारी यादव , धर्मराज सिंह सहित सैकड़ों ने भाग लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000