
5 अगस्त को बक्सर नमन यात्रा करेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे…

पीएम मोदी का आभार व्यक्त करने में विकसित भारत के संकल्प से राष्ट्र निर्माण में भाग लेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
बीआरएन बक्सर। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे अपने पांच दिवसीय बिहार यात्रा पर 3 अगस्त को पटना पहुंचेंगे जहां हुए भारतीय जनता पार्टी पदेश के कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश कार्यालय में भाग लेंगे ।वहीं 5 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे बक्सर नमन यात्रा हेतु सर्वप्रथम बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर रामपुर ब्रह्मपुर में सावन सोमवारी को दर्शन पूजन करेंगे। पूजन करने के उपरांत वहां से रामेश्वर नाथ मंदिर रामरेखा घाट पर रुद्राभिषेक पूजन करेंगे। बक्सर लोकसभा की जनता को नमन एवं बंदन करने हेतु ‘विकसित भारत का संकल्प यात्रा फिर राष्ट्र निर्माण तक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ भाग लेंगे, जिसमें बक्सर के विकास को गति देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और आभार प्रकट किया जाएगा ।श्री राम कर्मभूमि न्यास सिद्ध आश्रम बक्सर द्वारा आयोजित गंगा महा आरती रामरेखा घाट में भाग लेंगे । 6 अगस्त को लोकतंत्र की मजबूती एवं संविधान की रक्षा में युवाओं की भूमिका पर परिचर्चा में भाग लेंगे। यहां से फिर सासाराम दिनारा भलूनी भवानी मंदिर में दर्शन पूजन कर जनता का नमन करेंगे। इसके उपरांत 7 अगस्त को कैमूर रामगढ़ स्थित गारा चौबे कुलदेवी माता का दर्शन पूजन के उपरांत मां मुंडेश्वरी माता का दर्शन करेंगे ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मटुंगा मुंबई में अवस्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कॉटन टेक्नोलॉजी कॉटन टेक्नोलॉजी भारत सरकार में जाकर भ्रमण एवं निरीक्षण किया । यह संस्थान सूती के निर्माण में नवीन तकनीक प्रदान कर बेहतरीन कपड़ों का निर्माण करने में सहायता प्रदान करती है।श्री चौबे ने तकनीक के विभिन्न आयामों को लैब में जाकर देखा एवं इसकी जानकारी ली ।