
तारा शिवशंकर डिग्री महाविद्यालय को मिला मान्यता, सत्र 2024-28 के लिए नामांकन शुरू..
बीआरएन बक्सर ।जिले के राजपुर प्रखंड स्थित तियरा में संचालित तारा शिवशंकर डिग्री महाविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग बिहार सरकार एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से कला संकाय में मान्यता प्राप्त हुआ है. वर्तमान सत्र से विश्वविद्यालय ने नामांकन को लेकर मान्यता भी दे दिया है. महाविद्यालय के प्राचार्य धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल महाविद्यालय को कला संकाय में नामांकन के लिए मान्यता दी गई है. जो छात्र-छात्राएं अभी तक नामांकन से वंचित रह गये हैं, वो अपना नामांकन 12 अगस्त को दिन 11 बजे ऑन स्पॉट (On Spot) के माध्यम से अपना सीट निर्धारित करा सकते है. महाविद्यालय के प्राचार्य धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि अगले सत्र में विज्ञान के साथ वोकेशनल कोर्स में भी नामांकन होगा, जो स्वरोजगार परक होगा मान्यता मिलने से महाविद्यालय के कर्मियों में खुशी का माहौल व्याप्त है. तारा शिवशंकर डिग्री महाविद्यालय तियरा बक्सर में स्नातक कला संकाय के पास व प्रतिष्ठा स्तर के विषयों में शैक्षणिक सत्र 2024-28 एवं 2025- 29 के लिए स्थायी संबंधन हेतु अनुशंसा प्राप्त हुआ है. जिसके आलोक में वर्तमान सत्र से नामांकन प्रारंभ हो गया. फिलहाल कला संकाय के तहत भूगोल, हिन्दी, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान,इतिहास,समाजशास्त्र , गृह विज्ञान , उर्दू एवं अर्थशास्त्र विषय में मान्यता दी गई है. जिसमें ऑन स्पॉट के आधार पर नामांकन ली जाएगी. महाविद्यालय को मान्यता मिलने के बाद स्थानीय लोगों में भी खुशी है. उन्हें स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी. छात्र-छात्राओं को सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी. उन्हें मीलों दूर व जिला मुख्यालय का दौड़ उच्च शिक्षा के लिए नहीं लगाना पड़ेगा.