
उज्जवल महिला विकास केन्द्र मे पूर्व चेयरपर्सन ने की ध्वजारोहण…
बीआरएन बक्सर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उज्जवल महिला विकास केन्द्र के प्रांगण मे पूर्व चेयरमैन मीना सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया । छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए मीना सिंह ने कहा कि “फ़ासी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई हम उन शहीदों को प्रणाम करते है जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते है “ आगे उन्होंने ने कहा कि देश की आज़ादी में युवाओं की अहम योगदान था देश की आज़ादी के लिए कितने माताओं बहनों की माँग की सिंदूर उजड़ गया ।
छात्रों को संबोधित करते हुए उज्ज्वल महिला विकास केंद्र के सचिव रामाशंकर कुशवाहा ने कहा कि देश की आज़ादी में वीर सपूतों को याद करने का आज दिन है और आज के युवाओं को उनके जीवन और संघर्षों से सीखना चाहिए । झंडोत्तोलन कार्यक्रम मे राजकुमार सिंह ,एस एम साहिल ,आशीष चौरसिया , विजय प्रताप सिंह ,मनोज कुशवाहा , काजल कुमारी , दीपिका कुमारी सहित कई छात्र -छात्राओं की मौजूदगी रही।