♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छात्रावास व शिक्षक आवास का जीर्णोद्धार करवाना मेरी पहली प्राथमिकता:- अजीत सिंह 

उच्च विद्यालय रामगढ़ की जीर्ण – शीर्ण छात्रावास की खबर पढ़ने के बाद बोले राजद नेता 

प्रतिनिधित्व मिलने के बाद शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में करेंगे उल्लेखनीय विकास 

राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)।कहा जाता है कि दुखिया का दर्द दुखिया ही जाने।ठीक इसी तरह शिक्षा और उसके कड़ियों का महत्व एक शिक्षक से बेहतर भला कौन समझ सकता है।तेजस टूडे अखबार में प्रकाशित उच्च विद्यालय रामगढ़ प्रांगण स्थित संत विलास सिंह छात्रावास की दुर्दशा की खबर पढ़ने के बाद एक शिक्षक का दर्द छलक पड़ा।वह शिक्षक हैं रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र उपचुनाव के संभावित कैंडिडेट राजद नेता अजीत सिंह।राजद नेता को जैसे ही खबर संज्ञान में लगी वह उसी वक्त मीडिया से मुखातिब हुए।उन्होंने कहा कि उन्हें इस वाक्या की जानकारी नहीं थी।विधायक बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास करना है।वह इसको लेकर शुरू से प्रयासरत भी हैं।विधायक बनते ही सबसे पहले जीर्ण – शीर्ण छात्रावास का जीर्णोद्धार करवायेंगे।साथ ही जीर्ण – शीर्ण अवस्था में पहुंची शिक्षक आवास का भी जीर्णोद्धार करवायेंगे।छात्रावास की गुरुकुल जैसी परंपरा को जीवित करने के लिए शिक्षकों का भी भरपूर सहयोग लेंगे।उन्होंने कहा कि वह पूर्वजों की कीर्ति को नष्ट नही होने देंगे।छात्रावास का नाम संत विलास सिंह छात्रावास ही रहेगा।क्षेत्र में शिक्षा और खेल के विकास के लिए उनके दिमाग में कई प्लान है। जिसका वह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित आदर्श बालिका प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के एचएम अनिल कुमार सिंह, मध्य विद्यालय डहरक के एचएम हरिदास शर्मा तथा अपने – अपने विद्यालय में बेहतरीन नवाचार करने वाले शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के सहयोग से पूरा करेंगे।उनका मानना है कि इस दोनों विद्यालयों सहित रामगढ़ विधानसभा के कई विद्यालयों में आए दिन किए जा रहे नवाचार से बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में काफी वृद्धि हुई है ।साथ ही क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों के बीच भी अपने विद्यालय में कुछ बेहतर करने की होड़ सी मची हुई है।युवाओं में सर्वांगीण विकास करके ही देश व क्षेत्र को सम्पूर्ण रूप से विकसित बनाया जा सकता है जिसमें शिक्षा व खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है।इस कार्य में बढ़ोतरी को लेकर वह पढ़े लिखे गांव में रहने वाले बेरोजगार युवाओं का भी सहयोग लेंगे। गावों में क्विज सेंटर,खेल मैदान, जीम आदि की व्यवस्था के लिए सदा प्रयासरत रहेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000