
बेहतर पुलिसिंग कौशल के लिए पुरस्कार से नवाजे गए टाउन थानाध्यक्ष संजय सिन्हा..
बीआरएन बक्सर। भोजपुर जिला में तैनाती के दौरान बेहतर पुलिसिंग के लिए टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हाको पुरस्कार से नवाजा गया है. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने गुरुवार को डिहरी स्थित अपने कार्यालय में 6 हजार नगद व प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया.

एक साल पूर्व भोजपुर जिला के नवादा थाना क्षेत्र में हुए प्रो. महेन्द्र प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी प्रो.पुष्पा सिंह हत्याकांड के सफल उद्भेन एवं हत्यारों की असम से गिरफ्तारी के लिए संजय सिन्हा का चयन बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक 2024 के लिए किया गया था. जाहिर है कि 29 जनवरी 2023 को नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी स्व. रामबालक सिंह के 67 वर्षीय पुत्र डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह व उनकी 65 वर्षीया पत्नी प्रो. पुष्पा सिंह के नौकर ने ही चाकू से घोंप-घोंपकर प्रोफेस दंपति को छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था. पूरी तरह अनभिज्ञ होने के कारण इस कांड की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी, लेकिन उक्त थाना में तैनात संजय सिन्हा ने अपनी पुलिसिंग कौशल व साथियों के सहयोग से न केवल इस कांड का सफल उद्भेदन किया, बल्कि हत्यारे को घटना के 10 दिनों के अंदर असम से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू और लूटे गए आभूषण आदि सामानों को बरामद भी कर लिया था.