
नगरपरिषद के बैठक मे सदर विधायक मुन्ना तिवारी रहे उपस्थित..
बीआरएन बक्सर। नगर परिषद बोर्ड की बैठक सभागार आयोजित हुई जिसमे विधायक संजय कुमार तिवारी व सांसद सुधाकर सिंह के प्रतिनिधि की उपस्थिति रही । उक्त बैठक मे जय प्रकाश बस पड़ाव में हुए गड्ढों का पक्कीकरण, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था करने सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद कमरून निशा ने किया। बोर्ड की बैठक में गत सशक्त स्थायी समिति एवं बोर्ड की बैठक की सम्पुष्टि पर चर्चा किया गया। वही नगर परिषद के सभी वार्डों में रोड, नाला एवं स्लैब मरम्मति कार्य करने सहित मॉडल थाना के पास जीप स्टैण्ड को पक्कीकरण या पेवर ब्लाक लगाने पर विचार विमर्श हुआ। जासो के जगजीवन नगर में मुख्य द्वार बनाने,सेन्डिकेट मृत नहर नयी पुलिया के उत्तर खाली जमीन के उपयोग,नगर में जगह चिन्हित कर यूरिनल बनाने पर सदस्यों से सुझाव लिए गए। वहीं
महात्मा गाँधी बाजार सिविल लाईन में कच्ची मिट्टी पर पेवर ब्लॉक या पीसीसी पक्कीकरण करने,मॉडल थाना जीप स्टैण्ड से किला मैदान बाउन्ड्री होते हुए नाथ बाबा नहर तक आरसीसी नाला एवं रोड के दोनो तरफ पेवर ब्लॉक लगाने की बात हुयी।जबकि नाथ बाबा नहर से कॉलेज गेट तक रोड के दोनो तरफ पेवर ब्लॉक लगाने एवं नगर परिषद अंतर्गत जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन करने पर विचार करते हुए अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता,वार्ड पार्षद बृजकिशोर उपाध्याय,संतोष उपाध्याय, चक्रवर्ती चौधरी व अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।