♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

डुमरांव मे मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद….. सात गिरफ्तार 

बीआरएन बक्सर-  जिले की पुलिस को शनिवार की रात मे एक बडी सफलता हाथ लगी । उसने जिले मे अवैध तरीके से चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए नव निर्मित हथियारों का एक बडा जाखिरा बरामद की है। साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी देर रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसपी ने दी। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि नया भोजपुर थानान्तर्गत चंदा गाँव में विरेन्द्र कुमार श्रीवास्त्व (पिता स्व. रामचन्द्र लाल ) के घर में कुछ लोगों द्वारा मिनि गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी, डुमराँव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का दिशा-निर्देश दिया । गठित टीम द्वारा उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापामारी के कम में अवैध आग्नेयास्त्र (पिस्टल) के निर्माण में प्रयुक्त समाग्रियों को बरामद करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया एवं इसमें शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री से 36  पिस्टल टाइगर प्लेट, 35 कॉर्क ,33 बैरल , 20 बट, 03 ड्रील मशीन, 01 लेन्थ मशीन, 01 ग्रेन्डर और तीन मोबाईल बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता निम्न है – 

1. विरेन्द्र कुमार श्रीवास्त्व पे०-स्व रामचन्द्र लाल, सा०-चन्दा, थाना-नया भोजपुर, जिला-बक्सर।

2. पिन्टु शाह, पे०-बिन्दा साह, सा०-बोक्ता बरही, थाना-सूपी, जिला-सितामढ़ी।

3. मो० आजाद, पे०-नूर मोहम्मद, सा०-हजरतगंज बारा, थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर।

4. मो० मोनु पे०-मो० उसमान, सा०-हजरतगंज बारा, थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर।

5. मो० अब्दुल्ला, पे०-समिम, सा०-हजरतगंज बारा, थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर।

6. मो० राजु पे०-जहीर, सा०-हजरतगंज बारा, थाना-कासिम बाजार, जिला-मुंगेर।

7. मो० इबरान, पे०-मो० इस्लाम, सा०-मिन्नत नगर, थाना-पूरब सराय फारिग, जिला-मुंगेर।

गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर कार्रवाई करने वाली टीम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव अफाक अख्तर अंसारी कर रहे थे। उनके साथ पु०अ०नि० मनीष कुमार थानाध्यक्ष नया भोजपुर थाना, पु०अ०नि० विकास कुमार, डी०आई०यू०, बक्सर, पु०अ०नि० वकार अहमद गौसी, नया भोजपुर थाना, स०अ०नि० संजय शर्मा, नया भोजपुर थाना, स०अ०नि० मो० रहमान खान, नया भोजपुर थाना सहित सशस्त्र बल नया भोजपुर थाना और डी०आई०यू० टीम शामिल रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000