
मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची को अंतिम रूप देने के लिए बैठक आयोजित
- 07 सितम्बर को विहित प्रपत्र में मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची का होगा प्रकाशन
- 07 सितंबर से 17 सितम्बर तक प्रारूप सूची पर कर सकते हैं दावा एवं आपत्ति
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ)।मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची को अंतिम रूप देने के लिए जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।बैठक में बताया गया कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण से लेकर मतदान केन्द्रों की अंतिम सूची की तैयारी किये जाने वाले कार्यों का विषयवार समय-सीमा निर्धारित किया गया है। 07 सितम्बर को विहित प्रपत्र में मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन किया जाना है। 07 सितंबर से 17 सितम्बर तक मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची पर दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निस्तार जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्राधिकृत संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा ससमय कराया जाएगा। प्रत्येक दावा एवं आपत्ति पर किए गए जांच एवं निष्कर्ष का अभिलेख संधारित करना है। 26 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक की अवधि में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, विधायक एवं सांसदों के साथ बैठक कर मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।














